Encounter:पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर के पैर में लगी गोली,हुआ गिरफ्तार
एक अदद पिकप वाहन मय 06 राशि गोवंशीय पशु, 01 अवैध तमन्चा मय कारतूस की बरामदगी
Encounter: कुशीनगर ज़नपद में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.02.2025 को थाना चौराखास क्षेत्रान्तर्गत सूचना प्राप्त हुई कि कुछ पशु तस्कर पिकप वाहन से एनएच-28 के रास्ते गोवंशीय पशुओ को चोरी छिपे लादकर बिहार ले जा रहे हैं।
इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना चौराखास, थाना पटहेरवा व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना चौराखास क्षेत्रान्तर्गत पीआरके मेमोरियल स्कूल जौरा बाजार के आगे दूबे पट्टी जाने वाली लिंक सड़क के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन संख्या UP 53 JT 9123 आते दिखाई दिया,
जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार एक व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया।
जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जिसकी पहचान रूस्तम पुत्र हजरत साकिन डुमरी टोला सिसवा महंथ थाना कसया जनपद कुशीनगर (घायल/गिरफ्तार) के रुप में हुई।
उसके कब्जे से 06 राशि गोवंशीय पशु, एक अदद अवैध तमन्चा .315 बोर मय 03 कारतूस, एक अदद मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त किये जाने वाला ठीहा, एक अदद बाँका, गोबंशीय पशुओं को बध हेतु क्रूरता पूर्वक बांध कर ले जाने के लिए प्रयुक्त रस्सी व जामा तलाशी का 1500/- रूपया नगद आदि बरामद किया गया है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है।
बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना चौराखास पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 विद्याधर कुशवाहा थाना चौराखास, निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी स्वाट जनपद कुशीनगर मय स्वाट टीम, थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, उ0नि0 आलोक यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर, उ0नि0 देवीलाल यादव, उ0नि0 रामप्रगट मिश्रा थाना चौराखास जनपद कुशीनगर शामिल रहे।