Electricity: 11000 विद्युत तार के स्पर्श की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक हुई मौत
Electricity: कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर जंगल में एक समियाने वाले के यहां बिजली समियाने का पोल खड़ा करते समय लोहे की पाइप से 11000 की सप्लाई जा रही विद्युत तार की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक अचेत हो गया
यह देख ग्रामीणों ने एंबुलेंस से सी एच सी तुर्कहा भेजवाया जहां चिकित्सक ने उसकी मौत होने की पुष्टि कर दी है । जानकारी के मुताबिक नितेश पुत्र रमेश बीन निवासी रामपुर जंगल धर्मेंद्र जायसवाल के यहां समियाना खड़ा कर रहा था
जहां लोहे का पाइप ऊपर जा रही है 11000 की लाइन से स्पर्श कर गया जिससे उसका पूरा शरीर काला पड़ गया यह देख ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां एंबुलेंस से भिजवाया जहां चिकित्सक ने उसकी मौत होने की पुष्टि कर दी ।इस संबंध में चिकित्सा अरविंद कुमार ने बताया कि इसकी मौत हो चुकी है।
