Dole mela: दशकों पुरानी परंपरा का प्रतीक डोल मेला सम्पन्न
Dole mela: पूर्वांचल में दशकों से अपनी अनूठी पहचान बनाये पडरौना डोल मेला लाखों दर्शकों की भीड़ के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ। मेला के क्रम में नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में विगत सप्ताह भर से डोल मेला की तैयारियां जारी थी जिसमें मुख्य रूप से पिछले दिनों हुई बरसात के कारण कई स्थानों पर गड्ढों की भराई, मार्ग प्रकाश व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, विशेष सफाई अभियान, नालियों में कीटनाशकों का छिड़काव सहित पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित करना शामिल था। सोमवार की शाम से ही नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों द्वारा अखाड़ों की झांकियों, खेल और सांस्कृतिक महोत्सव को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
डोल मेला वर्षभर में होने वाले सभी आयोजनों में सर्वप्रमुख
पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल की देखरेख में नपा के जलकल गेट पर पेयजल, चाय और अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। मीडिया से बातचीत के क्रम में पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर की विशेष पहचान पडरौना डोल मेला वर्षभर में होने वाले सभी आयोजनों में सर्वप्रमुख है।
लाखों की संख्या में आये दर्शक एक तरफ जहाँ पटरी और ठेले खोमचे वाले छोटे व्यवसायियों के लिए अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप में भी जाने जाते हैं जिसमें सभी जातियों, समुदायों, क्षेत्रों और वर्ग के लोग एक साथ मिलकर उत्सव मनाते हैं।
प्रशासन को भी कहा धन्यवाद
उन्होंने बताया कि दशकों पुरानी इस परम्परा में साल दर साल नए अखाड़े जुड़ते जा रहे हैं। कार्यक्रम के सफल और सकुशल समापन के लिए सभी अखाड़ों के जिम्मेदारों और उनके कार्यकर्ताओं सहित आम जनमानस का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने प्रशासन को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान उनके साथ उनके प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल, अरविंद कुशवाहा,सुनील जायसवाल, अभय सिंह,ब्रजेश शर्मा अरुण सिंह विनय मद्धेशिया राजेश जायसवाल संतोष चौहा, आलोक विश्वकर्मा,सूरज जायसवाल नीरज मिश्र, मानस मिश्र,राजेश कुशवाहा, सुनील चौहान, पवन जायसवाल, प्रदीप कुशवाहा,आकाश वर्मा, शुभम सिंह, रामु पाण्डेय, अभय मारोदिया, आदर्श जायसवाल,रवि शर्मा, नीरज गोंड,प्रमोद मद्धेशिया, प्रदीप कुमार, ध्रुव जायसवाल, आकाश दुबे,संजय मद्धेशिया सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं सहित आमजन उपस्थित रहे।