Disappearance: मेराज अली की गुमशुदगी से परिवार में कोहराम, पुलिस ने शुरू की सघन तलाश
Disappearance: नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खानु छपरा गांव में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब 13 वर्षीय मेराज अली, मंसूर अली का बेटा, अचानक लापता हो गया।
मेराज रोज की तरह खेलने के लिए घर से निकला था और गांव के पश्चिम में स्थित खजुरिया शाखा नहर की ओर गया था।
उसके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी था। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन रात भर गांव और आसपास के इलाकों में खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला।
परेशान परिजन रात में ही थाने पहुंचे और गुमशुदगी की सूचना दी। बच्चे की मां बेसुध होकर उसकी सलामती की दुआ मांग रही हैं, जबकि परिवार को अनहोनी की आशंका सता रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रामसहाय चौहान ने मां की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी है।
पुलिस टीम आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही है और मोबाइल सर्विलांस की मदद से मेराज के फोन की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।
पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, और पुलिस बच्चे को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।