Death: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मायके वालों ने हत्या करने का लगाया आरोप
Death: जनपद कुशीनगर के चौराखास थाना क्षेत्र के भानपुर निवासी एक नवविवाहिता की गुरुवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
चौराखास थाना क्षेत्र के भानपुर निवासी बलियवा के टोला मुसहरी निवासी मोहर्रम अंसारी ने अपने पुत्री रूबीना उम्र 22 वर्ष की शादी दो वर्ष पूर्व अपने ही थाना क्षेत्र के भानपुर निवासी सलाकत अंसारी के पुत्र आजाद अंसारी से अपनी क्षमता अनुरूप दान दहेज देकर किया था।
गुरुवार की रात किसी ने उन्हें यह सूचना दी कि उनकी बेटी रूबीना की मौत हो गई। सूचना पर जब वह अपने बेटी के घर पहुंचे तो उसकी बेटी का शव फंदे से लटकता मिला और घर के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए थे।
इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को दिए तहरीर में मृतका के पिता ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुरालवाले दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिए।
बेटी को बार-बार समझाता रहा कि धीरे-धीरे सामान्य हो जायेगा, लेकिन इन लोगों ने मेरी बेटी की हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति, सास, ससुर व ननद पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
एसओ चंद्रभूषण प्रजापति ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
