Death: शादी समारोह में डीजे डांस के दौरान अचानक युवक की मौत
Death: कुशीनगर के हाटा मे स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव पोखरभिंडा में शुक्रवार शाम पट्टीदारी के चचेरे भाई के विबाह के परछावन के दौरान डी जे बजने पर डांस कर रहे युवक गिरा और हो गयी मौत।
शुक्रवार को शाम केशव तिवारी के दुसरे पुत्र का विबाह था शाम के समय परछावन के दौरान डी जे पर डांस कर रहे अभिषेक तिवारी पुत्र प्रेमशंकर तिवारी उम्र 20वर्ष अपने साथियो के साथ डांस कर रहा था कि अचानक थक एक एक गाड़ी में बैठा जहा चंद सांसों के हिचकी के साथ बेहोश हो गया।
अचानक युवक के बेहोश होते ही खुशी मातम में बदल गयी।बेहोश युवक को मौके पर मौजूद लोगो द्वारा हाटा के एक निजी अस्पताल में भेज दिया।
वहां के डाक्टर ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा भेजा जहा डाक्टरों ने तुरन्त गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
वही एक तरफ बारात नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के ग्राम सिरसिया सागर के तरफ प्रस्थान कर गया था। जिसको जैसे सूचना मिली वो वही से वापस लौट गया।
दुल्हा और कुछ खास लोग मौके पर पहुचकर शादी की औपचारिकता पूरी की। शनिवार सुबह मृतक युवक का अंतिम संस्कार हेतिमपुर में कर दिया गया।
एक तरफ मृतक की बहन की शादी 25 अप्रैल को एक मैरेज हाल में होना सुनिश्चित था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुरा गाव गमगीन है।शुभ चिंतक पहुच पिडित परिवार को ढांढस बधा रहा है।