Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों की दर्दनाक मौत,गांव में मातम
Death: कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत भुजौली बुजुर्ग पूरब टोला में गुरुवार को एक हृदयविदारक हादसे में दो सगे मासूम बच्चों की नाबादान के नाले में डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को हल्की धूप होने के कारण आर्यन (3 वर्ष) पुत्र रमायन सिंह और मयंक (लगभग ढाई वर्ष) पुत्र रमायन सिंह घर के दरवाजे पर खेल रहे थे। खेल के दौरान उनकी गेंद पास ही स्थित नाबादान के नाले में भरे पानी में चली गई। गेंद के पीछे भागते हुए दोनों मासूम फिसलकर पानी में गिर गए और डूब गए।
काफी देर तक बच्चों के नजर न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तभी ग्रामीणों की नजर नाले में डूबे बच्चों पर पड़ी। आनन-फानन में दोनों को पानी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर एसडीएम रामवीर सिंह, हल्का लेखपाल अभिमन्यु मिश्रा सहित पुलिस बल पहुंचा। मजिस्ट्रेट की निगरानी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। दोनों मासूमों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घर में मातम पसरा हुआ है।
