संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ, सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
जनपद कुशीनगर में आज से विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अभियान के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय रविन्द्रनगर से जन-जागरूकता रैली को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता और संचारी रोगों से बचाव संबंधी नारों की तख्तियां हाथ में लिए हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर रविन्द्रनगर चौराहे से होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। नारों में प्रमुखता से यह संदेश दिया गया— “बुखार में देरी – पड़ेगी भारी”, “मच्छर, गंदा पानी – संचारी रोगों की रचे कहानी”, इत्यादि।
- Advertisement -
- Advertisement -
सीडीओ ने बताया अभियान का उद्देश्य
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलने वाले इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है:
- दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण।
- जल जनित रोगों एवं दस्त रोग से बचाव।
- सघन अंतर्विभागीय समन्वय के साथ जन-जागरूकता को बढ़ावा देना।
- 12 विभागों की अहम भूमिका
इस अभियान में 12 विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
- ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग द्वारा साफ-सफाई, नालियों की सफाई, लार्वीसाइड का छिड़काव, फॉगिंग आदि की कार्रवाई की जाएगी।
- शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका/नगर पंचायत यह कार्य करेंगी।
- सभी विभाग हाई रिस्क इलाकों में विशेष सक्रियता के साथ कार्य करेंगे।
- 11 जुलाई से दस्तक अभियान भी शुरू
- 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले ‘दस्तक अभियान’ के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर:
- बुखार, टीबी, कुपोषण, कालाजार आदि से ग्रसित मरीजों की पहचान करेंगी,
- ओआरएस और जिंक वितरण करेंगी,
- संदिग्ध रोगियों के घरों पर स्टीकर लगाएंगी,
- स्वच्छ पेयजल और बचाव उपायों पर लोगों को जागरूक करेंगी।
जिला स्तर पर उच्चाधिकारी भी रहे मौजूद
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों में शामिल रहे:
- मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपम प्रकाश भाष्कर
- जिला मलेरिया अधिकारी संजीव कुमार सिंह
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
- WHO और UNICEF के जिला प्रतिनिधि
- अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं एवं अधिकारी।