Damaged dam:छितौनी बांध हुआ जर्जर, पानी के हल्की बहाव में ठोकर भी बहे

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

Damaged dam:छितौनी बांध हुआ जर्जर, पानी के हल्की बहाव में ठोकर भी बहे

damaged dam: खड्डा कुशीनगर के गांवो की सुरक्षा के लिए वर्ष 1968 से 1973 तक बने छितौनी बांध की हालत

रैंप का निर्माण नहीं होने और बंधे पर मरम्मत नहीं होने से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चला है।

- Advertisement -
- Advertisement -

इस क्षतिग्रस्त बांध को बचाने के लिए बनाए गए ठोकर विभाग और ठेकेदारों के कमाई का जरिया बन गए हैं।

बाढ़ की कटान अभी शुरू भी नहीं हो पाया कि हनुमानगंज गांव के समीप बने किलोमीटर 9.752 पर इस वर्ष वनाये गये

नवनिर्मित ठोकर ठीक ढंग से नहीं बनाने के कारण डाउनस्ट्रीम में 20 मीटर पानी में लांच कर गया साथ ही

ठोकर नंबर 3 के समीप 1973 की बने सीसी ब्लॉक जो नदी की धारा को डाइवर्ट करने का कार्य करते थे।

वह भी लांच करने लगे हैं जिससे इस वर्ष आने वाली बाढ़ से छितौनी बांध

को बचाना बाढ़ खंड के लिए एक गंभीर समस्या उत्पन्न करेगा।

बताते चलें कि क्षेत्रीय ग्रामीणों को बचाने के लिए वर्ष 1968 से लगाए 1973 तक छितौनी बांध सहित ठोकरों का

निर्माण करा कर नारायणी नदी की धारा के वेग को सरकार ने कम कर बाढ़ के खतरे को काफी कम कर दिया था

लेकिन प्रत्येक वर्ष बाढ़ की थपेड़े झेलता छितौनी बांध पशुओं, आदमीयो,

ट्रैक्टर ट्रालियों के चलने के कारण काफी क्षतिग्रस्त हो गया। बंधे का रखरखाव नहीं होने के कारण रेनकोट और

Damaged dam:छितौनी बांध हुआ जर्जर, पानी के हल्की बहाव में ठोकर भी बहे
Damaged dam:छितौनी बांध हुआ जर्जर, पानी के हल्की बहाव में ठोकर भी बहे

रेट होल के चलते बंधे के कई स्थानों पर सीपेज भी हुआ जिससे सीमावर्ती गांव के डूबने का आशंका बढ़ चला

प्रशासन ने आनन-फानन में बालू की बोरियों से सीपेज को बंद कर राहत तो पा लिया।

लेकिन बंधे की मरम्मत नहीं हो सकी। आज बंधा भेड़ीहारी से लगाएत भगवानपुर तक जर्जर हो चला है।

जगह जगह लोगों के चढ़ने उतरने, पशुओं के चढ़ने उतरने, एवं बालू लदी ट्रालियों की चढ़ने उतरने से।

Damaged dam:छितौनी बांध हुआ जर्जर, पानी के हल्की बहाव में ठोकर भी बहे
Damaged dam:छितौनी बांध हुआ जर्जर, पानी के हल्की बहाव में ठोकर भी बहे

पूरा बंधा क्षतिग्रस्त हो चला है। लेकिन बाढ़ खंड केवल ठोकरों की मरम्मत करा कर करोड़ों रुपए प्रत्येक वर्ष सरकार

के धन को वर्वाद करने में लगा हुआ है। पिछले वर्ष हाई लेवल कमेटी ने बाढ़ खंड को किलोमीटर 10.500 पर बने

ठोकर किलोमीटर 11.200 पर बने ठोकर किलोमीटर 9.752 पर बने ठोकर के साथ ठोकर

नंबर 4 से 5 के बीच 3 लेयर परक्यूपाइन डालने का सुझाव दिया था। जिसमें बाढ़ खंड द्वारा

किलोमीटर 9.752 पर ठोकर की पुनर्स्थापना लगभग ₹6करोड़ एवं परक्यूपाइन डालने के लिए 1.5 करोड़ रुपए

स्वीकृत किया। लेकिन अन्य स्वीकृत प्रस्ताव पर धन नहीं मिला जिसके कारण उन ठोकरो पर कोई कार्य नहीं हुआ।

किलोमीटर 9.752 के ठोकर का मरम्मत तो हुआ लेकिन आलम यह है

कि डाउनस्ट्रीम में लगभग 20 मीटर मरम्मत कार्य लांच कर गए जबकि अभी बाढ़ आने की शुरुआत है।

इस ठोकर पर कम वजन के बोल्डर लगाए गए हैं तथा नीचे का बेस बनाने में भारी अनियमितता बरती गई है ।

इतना ही नहीं सूत्र बताते हैं कि 1 मीटर पीछे से आगे

नोज और बेस बनाने में बोल्डरो की भारी चोरी की गई है।

लोगों का कहना यह है कि वेस बनाने में बोरियों की संख्या कम डाली गई है

तथा सीधे ऊंचाई में बोल्डर पीचिंग कर दी गई है

जिससे यह धंस गया है। बाढ़ खंड का कहना है

कि यह लांचिंग के लिए बनाया ही जाता है। इस संबंध में

बाढ़ खंड के एसडीओ मनोरंजन कुमार का कहना है

कि चार ठोकरों के मरम्मत एवं पुनर्स्थापना का

प्रस्ताव हाई लेवल कमेटी ने स्वीकृत किया था

जिसमें से एक ठोकर के पुर्न स्थापना के लिए सरकार ने पैसा दिया

तथा ठोकर नंबर 4 से 5 के बीच पर कोपाइन डालने के

लिए पैसा दिया जिस पर कार्य हुआ है ठोकर नंबर 9. 752 की

डाउनस्ट्रीम में कुछ लांचिंग हुई है यह बोल्डर की जाली

लांचिंग के लिए ही बनाई जाती है। धन मिलते ही

अन्य ठोकरो के पुर्नस्थापना का कार्य कराया जाएगा।

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान

IGRS जनसुनवाई में पुलिस का शानदार प्रदर्शन,लगातार तीसरी बार...

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों की दर्दनाक मौत,गांव में मातम

Death:नाबादान के नाले में डूबने से दो सगे मासूमों...

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने अध्यक्ष

Election: खड्डा बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न, अमियमय मालवीय बने...