मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सिसवा गोपाल की टीम ने मारी बाज़ी
Competition: कुशीनगर जिले के तहसील खड्डा मे गणेश महोत्सव के तीसरे दिन स्थानीय उपनगर के सिनेमा रोड पर विनायक परिवार द्वारा आयोजित 18वें गणेश महोत्सव के तहत मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस रोमांचक कार्यक्रम में दर्जनभर टीमों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
सिसवा गोपाल, सारंग छपरा, भगवानपुर, माघी, हनुमान मंदिर खड्डा, काली मंदिर, लोहिया नगर, सिविल लाइन और फारम मुहल्ला जैसे क्षेत्रों की युवा टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। सिसवा गोपाल की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। कुल 11 टीमें विजयी रहीं, जिन्हें आयोजक मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, शिक्षक संतोष तिवारी, हरी मद्धेशिया, सभासद पवन मद्धेशिया, समाजसेवी रामचंद्र जायसवाल, राजमणि कुशवाहा, विनोद जायसवाल, रमेश जायसवाल, पवन जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, कैलाश कुशवाहा, विजय प्रताप गुप्ता, रामप्रवेश कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
