Competition: कुश्ती एवं बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 14 दिसंबर के मध्य
फतेह मेमोरियल इंटर कॉलेज तमकुहीराज के खेल मैदान में होगा आयोजन
Competition: क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि कुशीनगर महोत्सव-2024 के अन्तर्गत ओपेन राज्य आमंत्रण पुरूष कुश्ती एवं पुरूष वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडिय-कुशीनगर के द्वारा दिनांक 10 दिसम्बर, 2024 से 14 दिसम्बर, 2024 तक फत्तेह मेमोरियल इण्टर कालेज तमकुहीराज, कुशीनगर के खेल मैदान में आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश भर से पुरुष कुश्ती एवं पुरुष वालीबाल की 20 पुरूष टीम प्रतिभाग करेंगी। उक्त प्रतियोगिता के सफल संचालान हेतु उक्त खेलों के प्रदेशीय संघो से रेफरी/निर्णायक भी आ रहे है, सभी टीमों को रहने, खाने-पीने, यात्रा भत्ता, पुरस्कार आदि खेल विभाग कुशीनगर द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
- Advertisement -
- Advertisement -
