Chori: शराब की दुकान में बड़ी चोरी, नकदी व शराब पर किया हाथ साफ
Chori: जनपद कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पनियहवा स्थित अंग्रेजी व बीयर की दुकान में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
दुकान के संचालक ज्ञानेश्वर मिश्र निवासी ग्राम खड्डा, थाना खड्डा जनपद कुशीनगर ने बताया कि उनकी दुकान उनके पुत्र दीपेन्द्र मिश्रा के नाम से रजिस्ट्रेशन नंबर 45922 पर संचालित है।
पीड़ित के अनुसार दिनांक 05 जनवरी 2026 की रात अज्ञात चोरों ने दुकान की पिछली दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दुकान में रखी लगभग 14 पेटी अंग्रेजी शराब तथा गल्ले में रखा करीब 24000/ हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। इसके साथ ही चोरों ने इन्वर्टर का तार भी निकाल दिया।
सुबह करीब 10 बजे जब दुकान खोली गई तो चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।
