Kushinagar

Certificatecertificate: सतही तुफान से बर्बाद हुए केला 1881 किसानों के खातों ने 81 लाख रुपये स्थान्तरण

Certificatecertificate: सतही तुफान से बर्बाद हुए केला 1881 किसानों के खातों ने 81 लाख रुपये स्थान्तरण

Certificatecertificate: सतही तुफान से बर्बाद हुए केला 1881 किसानों के खातों ने 81 लाख रुपये स्थान्तरण

Certificate:  कुशीनगर जनपद में करीब एक माह पहले आई सतही तुफान से बर्बाद केला के किसानों को गुरुवार के दोपहर ज्ञानोदय इण्टर कालेज बेलवनिया में राहत चौपाल के दौरान विधायक खड्डा विवेकानन्द पाण्डेय ने दस किसानों को लाभार्थी प्रमाण पत्र दिया गया।

तत्पश्चात दोपहर करीब 3 बजे 1881 किसानों की बैंक खातों में करीब 81 लाख रुपये स्थान्तरण किया गया। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली।

बता दे कि बीते 30 मई को देर शाम करीब 8 बजे खड्डा तहसील क्षेत्र में आई सतही तुफान से हजारों केला किसानों की फल दे रही केला की सैकड़ों हेक्टेयर फसल पूर्ण रुप से जमीदोज हो गयी।

जिससे किसानों की कमर टूट गयी। जिसके बाद किसान एकता मंच के अध्यक्ष आनन्द कुशवाहा, उमेश गुप्ता, सुजित चौरसिया, जय प्रकाश जायसवाल के संयुक्त प्रयास से एकजुट होकर स्थानीय विधायक विवेकानन्द पाण्डेय व सांसद विजय कुमार दूबे समेत डीएम उमेश मिश्रा से लागत की मांग की। जिस पर किसानों ने बेलवनिया शिव मन्दिर पर के एक वृहद बैठक बुलाकर धरना प्रदर्शन की तैयारी की।

जिस पर क्षेत्रिय विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने तहसीलदार महेश कुमार के साथ पहुँचकर किसानों से मांग पत्र लिया, तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष लागत की मांग रखने की आश्वासन दिया।

इसी दौरान डीएम उमेश मिश्रा ने भी खड्डा तहसील के बेलवनिया मौजा में पहुँचकर नुकशान हुई केला की फसल का मुआयना कर मताहतों से जल्द ही सर्वे रिपोर्ट देने की निर्देश दिया।

जिसको लेकर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द तिवारी व किसान एकता मंच के अध्यक्ष आनन्द कुशवाहा द्वारा डीएम कार्यालय पर पहुँचकर पुनः किसानों की सहुलियत के मुद्देनजर जल्द लागत दिलवाने की मांग किया गया।

ज्ञानोदय इण्टर कालेज में विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने दिया प्रमाणपत्र

जो करीब 34 दिन बाद राजस्व एंव आपदा विभाग द्वारा सर्वे व डाटा फिडिंग के बाद गुरुवार को बेलवनिया स्थित ज्ञानोदय इण्टर कालेज में विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने एसडीएम पुण्डरीक के साथ क्याश चौहान,

खुशबुद्दीन अंसारी, अलगू यादव, अशोक मिश्रा, कन्हैया व्याहुत, चन्देश्वर गुप्ता , सुरेश, राजेन्द्र मणि, विमला देवी को लाभार्थी प्रमाण पत्र वितरण के पश्चात 1881 किसानों के बैंक खाता में करीब 81 लाख रुपये भेज कर राहत दी है।

विधायक ने किसानों से किया अपील

विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने कहा कि किसानों की हितों को देखते हुये राहत शिविर के दौरान सहयोग राशि दी गयी है।

जिन किसानों की रकबा कम चढा़ है या किसी कारणवश नही चढ़ा है या छुट गये है वे किसान अपने हल्का के लेखपाल व एसडीएम से मिलकर खतौनी ,आधार कार्ड व बैंक पासबुक देकर फिड करवा ले । जिनको समय से राहत राशि मिल सके।

पूरी खबर देखें

Ajay Sharma

Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

संबंधित खबरें

Adblock Detected

Please disable your ad blocker to smoothly open this content.