नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर में 150 मरीजों का हुआ जांच,जागरूकता अभियान पर दिया जोर
Cancer: मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कुशीनगर के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खड्डा में गुरुवार को हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर (Cancer) जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक चले इस शिविर में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिविर में कुल 150 मरीजों की जांच की गई, जिनमें मुंह के छाले, पाचन संबंधी समस्याएं, भूख न लगना, स्तन या छाती में गांठ, फेफड़े और गर्भाशय ग्रीवा से संबंधित शिकायतें प्रमुख थीं।
कैंसर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सी. पी. अवस्थी और सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने प्रत्येक मरीज की गहन जांच की और उचित परामर्श प्रदान किया। सभी मरीजों को अस्पताल की ओर से नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
कैंसर जागरूकता पर विशेष ध्यान
डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने शिविर में मौजूद स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आम लोगों को कैंसर (Cancer) के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैंसर सामान्य कोशिकाओं के ट्यूमर कोशिकाओं में परिवर्तन से उत्पन्न होता है, जो कैंसर-पूर्व घाव से घातक ट्यूमर में बदल सकता है।
भारत में स्तन, फेफड़े, गर्भाशय ग्रीवा, मुंह, मलाशय और प्रोस्टेट कैंसर सबसे आम हैं। उन्होंने कैंसर (Cancer) से बचाव के लिए तंबाकू और शराब से परहेज, स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम और प्रदूषण से बचाव जैसे उपायों पर जोर दिया।
शिविर के प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि कैंसर का शीघ्र निदान और समय पर उपचार मरीजों के जीवन में महत्वपूर्ण सुधार ला सकता है। उन्होंने बताया कि कैंसर से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए निदान, उपचार और सहायक देखभाल में देरी को कम करना आवश्यक है।
समुदाय-आधारित जागरूकता की पहल
शिविर में कैंसर से संबंधित पत्रक और विवरण पुस्तिकाएं वितरित की गईं, ताकि लोग कैंसर की रोकथाम और शीघ्र निदान के लिए जागरूक हों।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर उन्हें नियमित जांच और कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए प्रेरित करते हैं। समुदाय-आधारित शैक्षिक हस्तक्षेप से कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और शीघ्र निदान की रणनीतियों को अपनाने में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई गई।
आयोजन में योगदान
शिविर को सफल बनाने में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पारस नाथ गुप्ता, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, अजिताभ, पंकज कुमार, राम विलास, रामसूरत सिंह और स्वास्थ्य केंद्र के अन्य डॉक्टरों व कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आयोजक की अपील
हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल के सचिव उमेश कुमार सिंघानिया (मो. 9919100146) और संयुक्त सचिव रसेन्दु फोगला (मो. 9415331192) ने लोगों से ऐसे शिविरों में अधिक से अधिक भाग लेकर कैंसर के प्रति जागरूक होने और नि:शुल्क जांच का लाभ उठाने की अपील की।