Campaign: नशा मुक्ति अभियान के तहत निकाली गई विशाल शोभायात्रा
Campaign: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत हाटा, कुशीनगर में नशे के खिलाफ एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
यह यात्रा ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से शुरू होकर बाघनाथ चौराहा, करमहा रोड, कोतवाली चौराहा होते हुए कप्तानगंज चौराहे पर समाप्त हुई।
हाटा के विधायक मोहन वर्मा ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
ब्रह्माकुमारी बहनों ने उनका अभिनंदन किया।कुशीनगर की संचालिका मीरा दीदी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य राजयोग के माध्यम से तनावमुक्त और व्यसनमुक्त जीवन जीने की प्रेरणा देना है।
इसका लक्ष्य तंबाकू, गुटखा, शराब, सिगरेट, बीड़ी जैसे नशीले पदार्थों से मुक्ति दिलाकर लोगों में देवत्व जागृत करना और मूल्यनिष्ठ समाज की स्थापना करना है।
ब्रह्माकुमारी बहनें स्मिता दीदी और अमृता दीदी ने व्यसन से होने वाले नुकसानों और उससे बचने के उपायों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने नारे लगाकर लोगों से अपील की, “गुटखा, मदिरा, बीड़ी, पान, ये है राक्षस की पहचान।
हर गांव को गोकुल गांव बनाना है, नशे को दूर भगाना है।
शोभायात्रा में मोतीचक की ब्लॉक प्रमुख अर्चना सिंह, सुधीर रुंगटा, छट्ठू गुप्ता, मनोज, विजेंद्र, सच्चितानंद मिश्र, सरिता, सुधा, अशोक, छांगुर रौनियार, कन्हैया जायसवाल, पवहारी, हरि गोविंद सहित कई बी.के. सदस्य और बहनें शामिल रहीं।