Bus service:कुड़वा दिलीपनगर से लखनऊ के लिए सरकारी बस सेवा शुरू, सांसद विजय कुमार दुबे ने दिखाई हरी झंडी
Bus service: कसया विकास खंड के कुड़वा दिलीपनगर से लखनऊ के लिए सरकारी बस सेवा का शुभारंभ कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस बस सेवा के शुरू होने से ग्रामवासियों में खुशी की लहर है। यह सेवा क्षेत्र के लोगों के लिए गोरखपुर, अयोध्या और लखनऊ की यात्रा को और सुगम बनाएगी।
कुड़वा दिलीपनगर, कसया विकास खंड का सबसे बड़ा ग्राम सभा है, जिसकी आबादी लगभग 25 हजार है। यह जनपद की सबसे बड़ी आबादी वाली ग्राम सभाओं में से एक है।
यहां से प्रतिदिन दर्जनों लोग गोरखपुर और लखनऊ की यात्रा करते हैं।
इस जरूरत को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह-संयोजक डॉ. महेंद्र कुमार सिंह ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से कुड़वा से लखनऊ के लिए सरकारी बस सेवा शुरू करने की मांग की थी।
परिवहन मंत्री की संस्तुति पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जय प्रकाश प्रधान अपनी परिवहन टीम के साथ कुड़वा दिलीपनगर पहुंचे और इस सेवा का शुभारंभ किया गया।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि यह रोडवेज बस प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे कुड़वा से शुरू होगी और कसया, गोरखपुर होते हुए शाम 4 बजे लखनऊ के आलमबाग पहुंचेगी।
सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा
हमारी सरकार समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकास कार्य कर रही है।
यह बस सेवा न केवल कुड़वा बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए गोरखपुर, अयोध्या धाम और लखनऊ की यात्रा को आसान बनाएगी।
डॉ. महेंद्र कुमार सिंह ने बताया
कुड़वा के सैकड़ों लोग गोरखपुर के एम्स और लखनऊ के पीजीआई में इलाज के लिए जाते हैं। यह बस सेवा उनके लिए विशेष रूप से कल्याणकारी साबित होगी।
कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जय प्रकाश प्रधान, सोनू तिवारी, चंद्र प्रकाश यादव, कुंवर उपेंद्र कुमार सिंह, शिवाकांत सिंह, मंडल अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कामोद सिंह, विनोद गिरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामायण कुशवाहा, प्रधानाचार्य अजय कुमार, विनय ठाकुर, सुदर्शन शर्मा, संतीश सिंह, धीरेंद्र सिंह, डॉ. अब्दुल मजीद, रणजीत सिंह, टोनी पांडेय, औरंगजेब सिद्दीकी, सत्यनारायण निषाद, विनय लाल श्रीवास्तव, ब्रह्मा सिंह, बिपुल दुबे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
