Burned: अज्ञात कारणों से लगी आग में दो झोपड़ियां खाक,नगर अध्यक्ष ने पहुंचाई सहायता
Burned: कुशीनगर जिले की नगर पंचायत छितौनी के सटे बिहार प्रांत के भैसहीया गांव में शनिवार रात करीब 8:00 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में दो झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
इस घटना से प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद मौके पर पहुंचे।
नगर अध्यक्ष अशोक निषाद ने पीड़ित परिवारों, राधा मोहन पुत्र श्री किशन और भोला पुत्र जोगिंदर बिन्द को आर्थिक सहायता प्रदान की।
उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी सामान की जरूरत होने पर वे तुरंत मदद उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा, कोई भी जरूरत हो, मुझसे कहिए मैं तुरंत व्यवस्था करूंगा।
घटना स्थल पर सभासद विजय कुमार उर्फ मुन्ना भैया, सभासद प्रतिनिधि रमेश निषाद, मुलायम साहनी, बिंदा निषाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।