Buddha Jayanti:12 मई को मनाई जाएगी 2569वीं त्रिविध पावनी बुद्ध जयंती
Buddha Jayanti: बुद्ध स्थली कुशीनगर में 12 मई को 2569वीं त्रिविध पावनी बुद्ध जयंती के भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं।
रविवार को म्यांमार बुद्ध बिहार के सभागार में हुई बैठक में समारोह की सफलता के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष अग्ग महा पण्डित भदन्त ज्ञानेश्वर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी से सहयोग और सुझाव की अपील की।
11 मई को शाम 4 बजे महापरिनिर्वाण मंदिर में विशेष पूजा होगी।
12 मई को सुबह 5:30 से 6:30 बजे तक महापरिनिर्वाण मंदिर में सूत्र पाठ, पूजा, वंदना, भिक्षुओं को संघदान और बुद्ध पूजा होगी।
सुबह 7 बजे शोभायात्रा महापरिनिर्वाण मंदिर से शुरू होकर महापरिनिर्वाण पथ, चाइना मंदिर, कुशीनगर चौराहा, बुद्ध इंटर कॉलेज, बुद्ध पीजी कॉलेज, अंबेडकर नगर, गांधी चौक कसया, गोलाबाजार, नेशनल हाईवे चौक, दीवानी कचहरी, अनिरुद्धवा, रामाभार स्तूप, श्रीलंका बुद्ध बिहार, थाई बुद्ध बिहार, माथा कुंवर मंदिर, झुग्वा, सुखारी छपरा, भदन्त ज्ञानेश्वर बुद्ध बिहार होते हुए म्यांमार बुद्ध बिहार पहुंचेगी।
शोभायात्रा के बाद म्यांमार बुद्ध बिहार में धम्म सभा होगी, जिसमें भिक्षु संघ द्वारा त्रिशरण पंचशील कार्यक्रम होगा।
मुख्य अतिथि म्यांमार के राजदूत ऊ जो और विशिष्ट अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति पूनम टंडन उपस्थित रहेंगी।
बैठक में पूर्व विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी, नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल, भन्ते शील प्रकाश, भन्ते अशोक, भन्ते महेन्द्र, भन्ते डॉ. नन्द रतन, भन्ते नंदका, भन्ते यशपाल, भंते उपाली, उपासक राम नगीना, फूल बदन, सभासद केशव सिंह, रमेश, संतराज, रामेश्वर, राजेश कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। संचालन टीके राय ने किया।
यह आयोजन कुशीनगर की सांस्कृतिक और धार्मिक महत्ता को उजागर करेगा, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु शामिल होंगे।