Birthday: वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को ठंड से बचाव की सामग्री बांट कर मनाया जन्मदिन
Birthday: रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने कसया स्थित वृद्धाश्रम में समस्त वृद्धजनों को ठंड से बचने हेतु मफलर एवं मोजा तथा मिष्ठान वितरित करके अपना जन्मदिवस मनाया और जन्मदिवस की खुशियों को वृद्धजनों के साथ साझा किया।
इस अवसर पर रोटरी के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। वृद्धजनों ने भी रोटरी के सदस्यों को पुनीत कार्य हेतु आशीर्वाद प्रदान किया। रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली ने बताया कि हम सभी रोटरी सदस्य प्रत्येक धार्मिक और राष्ट्रीय त्योहारों पर वृद्धाश्रम आते हैं और वृद्धों के साथ त्यौहार मनाकर अपनी खुशियों को साझा करते हैं।इसी क्रम में जन्मदिन पर भी वृद्धजनों से आशीर्वाद प्राप्त करने हम समस्त रोटरी सदस्य वृद्धाश्रम में उपस्थित हुए हैं।
इस अवसर पर रोटरी के सह-संरक्षक डॉ एमएच खान, सचिव राजीव जायसवाल ‘लक्ष्य’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक शंभू कुशवाहा, रक्तदान संयोजक विजय कृष्ण द्विवेदी, अरूण कुमार वर्मा, गौरव मद्धेशिया, इम्तियाज आलम, विनोद वर्मा एवं वृद्धाश्रम प्रबन्धक रज्जु रागिनी, विकास श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।