Arrested: एक मोटर साईकिल 10 पेटी अंग्रेजी शराब साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
Arrested: कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन/निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना मय कोतवाली पड़रौना पुलिस द्वारा मिश्रौली नहर पुलिया के पास से
एक मोटर साईकिल बी आर 22बीई 3739 हीरो आई स्मार्ट से कुल 10 पेटी में कुल 480 फ्रुटी (पाउच) प्रत्येक 180 एमएल 8 पीएम अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर मौके से 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
उमेश यादव पुत्र महेश यादव ग्राम रतवल थाना चौतरवा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार व कमलेश यादव पुत्र स्व.राघु यादव ग्राम चौतरवा सिहरौना थाना भैरवगंज जिला पश्चिमी चंपारण बिहार के निवासी हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम प्र.नि. सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना, उप नि.विवेक पाण्डेय,का.राजीव कुमार यादव,का.देवी दीन सिंह,का.विरेन्द्र विक्रम सिंह,का.पंकज सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर शामिल रहे।