पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन को लेकर ग्रापए कुशीनगर जिला इकाई की हुई बैठक
पड़रौना। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कुशीनगर जिला इकाई की
बैठक रविवार को सिधुआँ स्थान परिसर में जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता हुई।
- Advertisement -
- Advertisement -
बैठक में जनवरी माह में आयोजित होने वाले पूर्वांचल / जनपदीय पत्रकार सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई।
सम्मेलन उपस्थित तहसील अध्यक्ष व जनपद पधिकारियों, सदस्यों ने
हर तरह से सहयोग देकर के सम्मेलन को सफल बनाने की बात कही।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष सतीश चंद दुबे, तहसील अध्यक्ष पडरौना हरिशंकर चौबे ,
कसया कृष्ण मोहन पाण्डेय, खड्डा महेंद्र महेंद्र पाण्डेय, तमकुही पारस नाथ पाण्डेय, कप्तानगंज फरेंद्र पाण्डेय,
जिला सचिव मुकेश नाथ तिवारी, सुमंत दुबे ,ओम प्रकाश पाण्डेय, ओमप्रकाश श्रीवास्तव ,अशोक सिंह,
संजय उपाध्याय, चंदन दुबे अखिलेश तिवारी ,दुर्गा दयाल तिवारी, श्री प्रकाश तिवारी आदि उपस्थित रहे।