खड्डा, कुशीनगर : गन्ने के खेत मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका
रिपोर्ट: नीरज दुबे
खड्डा, कुशीनगर : थाना क्षेत्र खड्डा के अन्तर्गत ग्राम सभा बसडीला में संचालित एहसान पब्लिक स्कूल के पीछे गन्ने के खेत में एक लगभग 70 से 72 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला है।
बताते चले कि आज सुबह रविवार को हफीजुल्लाह पुत्र अदालत ग्रामसभा जखनिया निवासी का शव गन्ने के खेत मिला है। जो पिछले चार दिनों से गायब थे आज सुबह कुछ लोगों द्वारा बताया गया है कि एक व्यक्ति जो लगभग 70 से 72 वर्ष के बीच में है उनका शव एहसान पब्लिक स्कूल के पीछे गन्ने के खेत में पड़ा है
जिस पर उक्त बुजुर्ग हफीजुल्लाह के बड़े पुत्र मुस्तकीम अपने अन्य भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे तो पिता का सड़ा हुआ शव देख कर उसे पुलिस को सूचना देते हुए गन्ने के खेत बाहर निकाले। बुजुर्ग व्यक्ति के शव पर पेट व गर्दन पर कटे का निशान था तथा मुंह में भी चोट लगा हुआ है
और बाएं हाथ पर भी कटे का निशान है इससे प्रतीत होता है कि बुजुर्ग का हत्या हुआ है मौके से स्थानीय पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मौके पर निरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक जिए लाल कनौजिया, उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार गौतम, उप निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव, कांस्टेबल अवनीश सिंह, कांस्टेबल शैलेश कुमार यादव, आदि मौके पर मौजूद रहे।