कुशीनगर : seminary school में मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर किया गया याद
कुशीनगर /खड्डा :बारावफात के खास मौके पर पैगम्बर मुहम्मद साहब जन्म दिवस पर
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर मोहम्मद साहब को किया याद मुस्लिम समुदाय का यह
जुलूस मदरसा अशरफिया अहले सुन्नात अनवारूल उलूम (seminary school) के छात्र छात्राओं व
प्रधानाचार्य ओवैस फिरोज शाह नगर के सुभाष चौक होते हुए खड्डा नगर सुभाष चौक होते हुए
बाजार में जुलूस प्रवेश करते हुए मदरसा अशरफिया अहले सुन्नात अनवारूल उलूम (seminary school) पर
पहुंचकर मोहम्मद साहब की जानकारी दी कि क्यों मनाया जाता है मोहम्मद साहब का
जन्मदिन इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार तीसरे महीने की 12वीं तारीख को हर साल मुस्लिम समुदाय के लोग
मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाते हैं इस खास दिन पर मुस्लिम समुदाय के लोग
मस्जिदों में पहुंचकर अल्लाह की इबादत भी करते है वहीं जगह-जगह मिलाद का आयोजन भी किया जाता है
रविवार को खड्डा नगर में बारावफात के खास मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर
मोहम्मद साहब को किया याद मुस्लिम समुदाय का यह जुलूस मदरसा अशरफिया अल्हे सुन्नात अनवारूल उलूम के
छात्राओं विशाल जुलूस निकलकर खड्डा नगर के सुभाष चौक होते हुए खड्डा आजाद चौक होते हुए
पूरे नगर का भ्रमण करते मदरसे पर लौट आया इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार तीसरे महीने की 12वीं तारीख को हर
साल मुस्लिम समुदाय के लोग मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाते हैं
मोहम्मद साहब के विशाल जुलूस में हिंदू मुस्लिम एकता देखीं जिसमें
सिराज अहमद धीरज सिंह अमर जायसवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष जायसवाल तमाम लोग मौजूद रहे
Riport : M. Aasif
