कुशीनगर : सरकार का गढ्ढा मुक्त सड़क का दावा हुआ धराशाई, शिलान्यास के 4 माह बाद भी नहीं शुरू हो सका खड्डा-पनियहवा मुख्य सड़क का निर्माण
खड्डा/कुशीनगर: नगर पंचायत छितौनी को खड्डा तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाली पनियहवा-खड्डा मुख्य सड़क मार्ग
का निर्माण शिलान्यास के लगभग 4 माह बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो सका है।
इस सड़क पर निर्माण सामग्री का भी कोई अता-पता नहीं है। करीब 7 किलोमीटर दूरी तक बनने
वाली इस सड़क का शिलान्यास बीते अगस्त माह में समारोह पूर्वक हुआ
लेकिन निर्माण शुरू नहीं हो सका है एवं वर्तमान में सड़क की स्थिति बद से बद्तर है।
बताते चलें की14 अगस्त 2022 को खड्डा-पनियहवा मुख्य सड़क मार्ग का पनियहवा में शिलान्यास किया गया था।
स्थानीय लोगों ने जब सड़क के शिलान्यास की बात सुनी तो फूले नहीं समा रहे थे।
शिलान्यास स्थल पर आयोजित समारोह में मौजूद माननीयों ने अपने संबोधन में लोगों से कहा था
कि बरसात के बाद सड़क बनाने का काम शुरू हो जाएगा। विधानसभा चुनाव संपन्न हुए भी 10 माह बीत गए,
सरकार गठित हो गई, लेकिन सड़क बनना शुरू नहीं हुआ। बरसात के बाद बारिश का पानी लगने से
सड़क खतरनाक रूप ले चुकी है। सड़क पर घुटने तक जगह-जगह गढ्ढे हैं
जिसमें लोग गिरकर प्रतिदिन जख्मी हो रहे हैं। जनप्रतिनिधियों का दावा सच साबित नहीं हो सका।
आज भी सड़क की बदहाली वैसी ही बनी हुई है। बारिश के बाद सड़क काफी खतरनाक बन चुकी है।
इस 7 किलोमीटर की दूरी तय करते समय लोगों की धड़कनें बढ़ जाती हैं।
अबतक कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। यह सड़क बिहार जाने के लिए जहां राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ती है
वहीं सड़क मध्य हनुमानगंज थाना, कॉलेज के अलावा कई निजी स्कूल भी हैं।
छात्रों को कितनी परेशानी होती होगी, इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है।
इधर गढ्डा मुक्त सड़क होने का समय भी बीत चुकी है लेकिन यह ब्लाक व तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाली
सड़क बदहाल व दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। गड्ढे से स्कूल बस, एम्बुलेंस गुजरते देख लोग
खतरे की आशंका व्यक्त करते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने की शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की है।
