कुशीनगर :नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने गो वंशी लदी पिक अप को किया बरामद
कुशीनगर पुलिस कप्तान के गोवंश के तस्करी को रोकने के अभियान के क्रम में थाना नेबुआ नौरंगिया ने चौकशी दिखाते हुए
एक पिक अप मे 7 अदद गो वंशी को ले जाते हुए धर दबोचा
- Advertisement -
- Advertisement -
बताते चलें कि नेबुआ नौरंगिया थाने के गांव पटेरा बुजुर्ग नगर के पास एक पिक अप वाहन जिसका नंबर बीआर 28 जी ए 4852 उसमें 7 राशि गोवंश को तस्करी के लिए
लादा गया था पुलिस को आता देख तस्कर पिकअप को छोड़ फरार हो गए नौरंगिया पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर छानबीन में लग गई
बरामदगी के आधार पर मु. अ. स. 263/22 धारा 3/5A/ गोवध निवारण अधिनियम व11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई
नौरंगिया पुलिस की गिरफ्तार करने वाली टीम प्रमुख निरीक्षक दिनेश कुमार तिवारी उप निरीक्षक दीपक सिंह और उनके सहयोगी शामिल रहे
Ripot: S. S. Singh