राष्ट्रपति को संबोधित 13सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी खड्डा को सौंपा
खड्डा /कुशीनगर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी वर्ग में वर्गीकरण पर दिए गए निर्णय के विरुद्ध विधानसभा खड्डा के एस सी एसटी संवर्ग के संगठनों द्वारा भारत बंद के आह्वान पर खड्डा नगर के सुभाष चौक पर वुधवार को10:00 बजे से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समाज सुधार समिति एवं आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति तहसील इकाई खड्डा के तत्वावधान में सुभाष चौक से जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए तहसील परिसर में राष्ट्रपति को संबोधित 13सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी खड्डा को सौंप दिया।
कार्य क्रम का नेतृत्व सुभाष गौतम ग्राम प्रधान व बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष संदीप कुमार ने किया।
भीमराव अम्बेडकर जिन्दा वाद, के नारे के साथ पैदल मार्च सुभाष चौक से प्रारंभ होकर थाना गेट फल मंडी होते हुए जटाशंकर पोखरा होते हुए महाराणा प्रताप तिराहा से स्टेट बैंक तिराहा होकर तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति महोदया / प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी खड्डा को सौंप दिया।
इस मौके पर पूर्व विधायक दीपलाल भारती, नागेंद्र चौधरी,रोशन लाल भारती नर्सिंग गौतम सुभाष गौतम,ओम प्रकाश भारती धर्मेंद्र बौद्ध त्रिभुवन बौद्ध ओ पी गौतम, परमहंस भारती, राज किशोर ,रामचंद्र बौद्ध, संदीप गौतम, रामविलास प्रधान खदेरु नेता सहित सैकड़ों की संख्या में अम्बेडकर वादी कार्य कर्ता मौजूद रहे।