Train: युवक व अपने पुत्र के साथ ट्रेन के आगे कुदकर दिया अपनी जान
Train: गोरखपुर- नरकटियागंज रेल खण्ड के खड्डा स्टेशन के पश्चिम दिशा में
बंजारीपट्टी के निकट बंजारीपट्टी- सोहरौना अण्डरपास के निकट ट्रेन के सामने
अपने 05 वर्षीय बच्चे को लेकर पिता ने कूद कर जान दें दिया।
बताते चलें कि उक्त युवक मकरध्ज चौहान पुत्र राजेंद्र चौहान उम्र लगभग 25 वर्ष व
घायल 05 वर्षीय बच्चे को लेकर एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य तुर्कहां ले जाया गया
जहां पर चिकित्सकों द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया,
05 वर्षीय बच्चे का नाम अंकेश कुमार चौहान पुत्र मकरध्ज चौहान निवासी
ग्राम शीतलापुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज बताया जा रहा है।
ग्राम सभा बंजारेपट्टी-सोहरौना के बीच रेलवे अण्डरपास रेलवे फाटक पर उक्त घटना हुआ है।
यह भी पढ़ें :Tour Guide Training:सैलानियों को आकर्षित करने के लिए अब कोटद्वार में तैयार होंगे हेरिटेज टूर गाइड
मौके पर पहुंची खड्डा पुलिस व रेलवे पुलिस मौके पर मौजूद रही।
पुलिस ने बताया की उसके परिजनों को सूचना दे दिया गया है।
रोते बिलखते युवक का पिता और मृतक का छोटा भाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां पहुंचे।
रेलवे लाइन के उत्तर साइड अण्डरपास पुल के अंदर अपना मोटरसाइकिल
हिरो स्पेलेन्डर यूपी 56 ए एन 4116 लॉक कर निचे ही रख दिया था।