Road accident :पिकअप और ट्राला की टक्कर मे ड्राइवर सहित एक व्यक्ति जलकर खाक,शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस
Road accident :यूपी के कानपुर के नौबस्ता-हमीरपुर मार्ग पर शंभुआ रेल ओवर ब्रिज पर रविवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया।
ट्राला और पिकअप की आमने-सामने टक्कर के बाद लगी आग से पिकअप सवार दो लोग जिंदा जल गए। वाहनों में आग लगी देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
जब तक फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाती तब तक ड्राइवर और बगल में बैठा सवार जलकर खाक हो गए। पुलिस दोनों की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है।
सामने से ईंट लदा ट्राला आ रहा था
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविवार तड़के बिधनू की तरफ से एक पिकअप शहर की ओर जा रहा था, जबकि सामने से ईंट लदा ट्राला आ रहा था।
बिधनू के शम्भुआ आरओबी पर दोनों में आमने-सामने तेज भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।
इस दौरान ट्रेलर ट्राला चालक व उसका साथी मौके से भाग निकला, जबकि पिकअप चालक समेत दो केबिन में फंसे होने के चलते जिंदा जल गए।
Road accident के बाद मार्ग पर भीषण जाम लगा
पिकअप में पीछे खाली कैरेट लदे थे, साथ ही पुलिस को 25 से 30 हज़ार जले नोट भी मिले हैं, संभावना है कि दोनों सब्जी या फल विक्रेता थे, जो सुबह मंडी की ओर जा रहे थे।
Road accident के बाद मार्ग पर भीषण जाम लग गया पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्राला व पिकअप को हटवाने के बाद जाम खुलवाया।
बिधनू थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गए हैं।