Ganja:’माल असली है, पीने के बाद बताना, महिलाओं के गांजा बेचने का Video Viral
Ganja:यूपी के कानपुर में खुलेआम गांजा बेचने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।
जिसमें एक महिला युवक से कह रही है कि माल असली है पीने के बाद बताना।
यहां तक कि गांजे की छोटी पुड़ियां का दाम महिला 50 रुपये बताती है।
वीडियो को लेकर पुलिस का दावा है कि यह पुराना वीडियो है।
दूसरी ओर मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचने पर उन्होंने इस संबंध में एसीपी बाबूपुरवा से रिपोर्ट मांगी है।
हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि कम्प्यूटर जगत नहीं करता है।
#माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी #कानपुर के सारे नशा मुक्ति केंद्र बंद कर दीजिए या तो यह गांजे का व्यापार पूर्ण रूप से बंद कर दीजिए क्योंकि इसकी लत से सारे युवा अपाहिज होती जा रहे हैं@CMOfficeUP @myogioffice @homeupgov @Uppolice @dgpup @adgzonekanpur @igrangekanpur pic.twitter.com/Pxh0p24bRN
— विशेष संवाददाता (@complaintsalt) October 23, 2023
रविवार को वायरल हुए वी़डियो में 6-7 महिलाएं और युवक गांजा बेचते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में एक शख्स महिला से गांजा मांगता है। वह पुड़िया दिखाते हुए
100 रुपये कीमत बताती है। वहीं, पास खड़ी दूसरी महिला छोटी पुड़िया की
कीमत 50 रुपये बताती है। 2 मिनट 18 सेकेंड के वीडियो में एक महिला कहती है
कि माल असली है, पीने के बाद बताना। किदवईनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने
बताया कि वीडियो में दिख रहे लोगों की तलाश की जा रही है।
एक्स पर पोस्ट करते हुए वायरल वीडियो को लेकर पुलिस कमिश्नर दफ्तर से स्पष्टीकरण भी दिया गया है।
पोस्ट में कहा गया कि वीडियो पुराना लग रहा है, क्योंकि पूर्व में भी थाना किदवईनगर में
सरनाम और पूनम के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
दोनों पर अलग-अलग मुकदमे हुए थे। पुलिस ने कई बार कार्रवाई कर मादक पदार्थ बेचने वालों को जेल भेजा है।
इस मामले में पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार रविवार को किदवईनगर थाने पहुंचे।
इस दौरान थाने की व्यवस्थाओं को परखने के बाद अधिकारियों को
मादक पदार्थ तस्करों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। बस्तियों में सघन चेकिंग अभियान चलाने को कहा।
मीडिया से बातचीत में कहा कि वीडियो सामने आया है। रिपोर्ट मांगी गई है।