Transfer: स्वास्थ्य महकमे में बड़ा फेरबदल, सीएमएस बने 22 चिकित्साधिकारियों का तबादला
Transfer: यूपी के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश के कई जिलों के सरकारी अस्पतालों को
नये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) मिल गए हैं। शासन ने शुक्रवार को 22 चिकित्साधिकारियों के
तबादला (Transfer) आदेश जारी किए। प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के
इन सभी चिकित्साधिकारियों को विभिन्न अस्पतालों में सीएमएस की जिम्मेदारी दी गई है।
शासन के विशेष सचिव डा. मन्नान अख्तर द्वारा जारी इस तबादला आदेश में
सभी चिकित्साधिकारियों से तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।
जिन चिकित्साधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें जिला महिला चिकित्सालय बदायूं के वरिष्ठ परामर्शदाता
डा. इंदुकांत को इसी अस्पताल में सीएमएस बनाया गया है। डा. कप्तान सिंह को सीएमएस जिला अस्पताल बदायूं,
डा. प्रदीप कुमार को जिला महिला चिकित्सालय बस्ती, डा. गीतम सिंह सीएमएस सौ सैय्या अस्पताल छिबरामऊ कन्नौज,
डा. रुचि जैन को सीएमएस एएचएम डफरिन अस्पताल कानपुर नगर,
डा. अनिल कुमार को सीएमएस जिला महिला अस्पताल इटावा,
डा. अनिल कुमार शर्मा एसएसएमजे अस्पताल खुर्जा बुलंदशहर,
डा. इन्द्रा सिंह को सीएमएस जिला महिला अस्पताल सहारनपुर,
डा. अंजू जोधा को सीएमएस 100 शैय्या संयुक्त अस्पताल शामली,
डा. सुनीता बनौधा को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय जालौन,
डा. प्रबोध कुमार को सीएमएस एमडी नेत्र चिकित्सालय प्रयागराज,
डा. वसुधा सिंह को सीएमएस 100 शैय्या संयुक्त अस्पताल ठाकुरगंज लखनऊ,
डा. राजीव कुमार दीक्षित को सीएमएस लोकबंधु राजनारायण अस्पताल लखनऊ,
डा. संघमित्रा को सीएमएस वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय लखनऊ,
डा. निवेदिता कर को सीएमएस झलकारी बाई महिला चिकित्सालय लखनऊ,