TB Patient: पीएचसी परिसर में 25 टीबी रोगियों मको वितरित हुआ पोषण की पोटली
TB Patient: टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को पीएचसी टेकुआटर के परिसर में 25 टीबी रोगियों को गोद लेने का कार्यक्रम क्षयरोग पर्यवेक्षको द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया ने कहा कि टीबी रोग शरीर में पोषक तत्व की कमी से होता है एवं टीबी रोगी शारीरिक रूप से कमजोर हो जाता है।
ऐसे में हम निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों को प्रोटीनयुक्त पौष्टिक आहार देते है तो मरीज टीबी की दवा के साथ खाकर शीघ्र स्वस्थ हो जाता है।
मैं आज जो भी निक्षय बनकर टीबी रोगियों को गोद लिये है उनको साधुवाद देते हुये उनसे अपील करता हूँ कि वे मरीज से महीने में एक बार जरूर बात करले तथा मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी भी ले ले।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि टीबी किसी को भी हो सकता है अतः किसी व्यक्ति के अंदर टीबी के लक्षण दिखे तो वे तत्काल सरकारी अस्पताल पर अपनी जाँच करा लें।
टीबी रोगियों का उपचार निःशुल्क किया जाता है तथा दवा के साथ प्रतिमाह एक हजार की धनराशि निक्षय पोषण योजना के तहत दी जा रही है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सिद्धनाथ तिवारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन निक्षय मित्र नोडल आशुतोष कुमार मिश्र ने किया। आगन्तुकों का स्वागत एसटीएलएस निशांत मिश्र ने किया तथा आभार एसटीएस इसरार अली ने किया।
गोद लेने वालों में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलिराम राव,साहिल बजाज,पवन मद्देशिया, लाइफ केयर हॉस्पिटल एवं पीएचसी के स्टाफ़ में डॉ राजेन्द प्रसाद,मनोज कुमार,निशांत मिश्र, इसरार अली,बन्दना सिंह,कंचन पटेल,दीपमाला,श्रीराम कुशवाहा, रिंकी गौतम,अभिप्रिया, नीलम, प्रियंका यादव आदि प्रमुख रहे।
इस दौरान राजेश कुमार,गोपी मद्देशिया, दिनेश,बबिता, सुमन देवी,रीना राजभर,अमृता गोड आदि उपस्थित रहे।
