Red eyes: जानिए क्यों लाल हो जाती हैं आंखें और इस दौरान किन सावधानियों को अपनाना है ज़रूरी
red eyes: कई बार अचानक आंखें लाल हो जाते हैं और उनमें खुजली के साथ दर्द होने लगती है. आंखें लाल होने के कई कारण हो सकते हैं. कई बार आंखो में यह तकलीफ हमारी रोज़मर्रा की आदतों के कारण भी हो सकती है.
लेकिन, आंखों की लाली दर्दनाक होने के साथ-साथ बेहद असहज करने वाली होती है. लाल आंखे होना सामान्य तौर पर किसी प्रकार की एलर्जी या संक्रमण का संकेत हो सकती है.
आंख में चोट लगने के कारण भी आंखें लाल हो जाती है और उनमें पानी बहने के साथ दर्द भी हो सकता है. कुछ लोगों को बहुत लंबे समय तक कांटेक्ट लेंस पहनने से भी ये परेशानी उठानी पड़ सकती है.
लाल आंख के कई और कारण भी हो सकते हैं, यह दर्द से भरा तो होता ही है, लेकिन अगर इसे लंबे समय तक नज़रअंदाज़ किया गे, तो इसके अंजाम घातक हो सकते हैं.
लाल आंखों के लिए घरेलू उपचार-
मेडिकलन्यूजटुडे के अनुसार लाल आंखों के लिए कई घरेलू उपचार हैं, जिनका इस्तेमाल आप चिकित्सक के पास जाने से पहले कर सकते हैं. परेशानी अधिक होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
– लाल आंख की समस्या के लिए गर्म भाप की सेक काफी फायदेमंद हो सकती है. आंखों को सेकने के लिए एक नरम और साफ कपड़ा लेकर उसे गर्म पानी में भिगो दें और कपड़े से एक्स्ट्रा पानी निचोड़कर उससे आंखों की सिकाई करें.
– आंखो में अधिक जलन होने पर साफ रुई से ठंडे बर्फ की सिकाई कर सकते हैं, ऐसा करने से आंखों में जलन कम होगी.
– आपको आंखें लाल होने पर आई मेकअप से बचना चाहिए.
– इंफेक्शन के दौरान आंखों पर केमिकल युक्त चीज़ों का इस्तेमाल संक्रमण को और बढ़ा सकता है.
– आंखें लाल होने पर आपको कुछ दिनों तक कॉन्टेक्ट लैंसेज का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
– आप डॉक्टर से परामर्श लेकर आई ड्रॉप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
– आंखों में संक्रमण होने पर आप आंखों पर चश्मे का प्रयोग करें ताकि धूल, मिट्टी या डस्ट जैसे कण आंखों को प्रभावित न कर सके, ताकि आंखों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचें.
