Nutrition bundle: प्रधानाचार्य के द्वारा टीबी मरीजों को दिया गया पोषण पोटली
Nutrition bundle: कुशीनगर जिले में किसान इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरा बाजार कुशीनगर के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय द्वारा टी बी मरीज जीवती देवी पत्नी रमेश ग्राम पंचायत नरचोचवा को पोषण पोटली देकर उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर के आदेशानुसार विद्यालय परिक्षेत्र में निवास कर रहे टी बी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली उपलब्ध कराने तथा उनके ठीक होने तक देख रेख करने के संदर्भ में प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय द्वारा ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह
समाज सेवी राजू कुशवाहा एवं विद्यालय के शिक्षक धनंजय कुमार,चंद्रभूषण पाण्डेय तथा लिपिक योगेंद्र यादव के साथ मरीज को पोषण पोटली में मुंगफली,चना,सत्तू,गजक,बॉर्नविटा,बिस्कुट,नमकीन, गुड़ आदि सामग्री दिया गया और उनको हर प्रकार से मदद करने की बात कही गई।
इस अवसर पर धीरज,सिकंदर सहित गांव के लोग भी मौजूद रहे।