health:हर गांव में फ्री होगी बीपी-शुगर की जांच,अधिकारियों को निर्देश जारी
health: गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में आयुष्मान सभा का आयोजन होगा।
हर पंचायत में इस दिन ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की मुफ्त जांच होगी।
अपने बच्चों का समय से पूरा टीकाकरण करने वाले मां-पिता को सम्मानित किया जाएगा।
टीबी, कैंसर सहित अन्य बीमारियों के बारे में जागरूकता के साथ ही स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में शुक्रवार को प्रदेश के सभी
डीएम, सीडीओ, सीएमओ और पंचायती राज अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
17 सितंबर से आरंभ हुए आयुष्मान भव: अभियान के पांच घटकों में से एक आयुष्मान सभा का आयोजन भी है।
इन सभाओं में सरकारी योजनाओं, इलाज की सुविधा के साथ आरोग्य पर चर्चा होगी।
इलाज के साथ ही योग की भी बात होगी। ग्राम प्रधान, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्य,
यह भी पढ़ें :Health Insurance: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला तो इंश्योरेंस कंपनी को मानना पड़ा
आशा, आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य, टीबी से उबरने वाले
टीबी चैंपियन, ट्रीटमेंट सपोर्टर, आयुष्मान कार्ड लाभार्थी, टीकाकरण पूरा कराने वाले
बच्चों के माता-पिता इसमें शामिल होंगे। सभाओं का आयोजन संबंधित गांव के
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर या सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, चौपाल या अन्य किसी
सार्वजनिक स्थल पर किया जाएगा ताकि लोग आसानी से वहां पहुंच सकें।
बताएंगे कैसे खुद बनाएं अपना आयुष्मान कार्ड
सभा में आने का आमंत्रण देने के लिए गांव में प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
स्कूली बच्चों को भी जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज,
ग्राम विकास, समाज कल्याण विभाग की सहभागिता होगी। इस मौके पर न सिर्फ बने हुए
आयुष्मान कार्ड वितरित होंगे, बल्कि लोगों को खुद अपने कार्ड बनाने के बारे में भी बताया जाएगा।
आभा आईडी, टीबी मरीजों के इलाज और उन्हें मिलने वाले 500 रुपये की राशि, नियमित टीकाकरण,
मरीजों को गोद लेने, 102 व 108 नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा, एनीमिया मुक्त भारत, कुपोषण सहित
तमाम अन्य योजनाओं व सुविधाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी।
साथ ही यह भी बताएंगे कि कैसे सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के जरिए लोगों की जेब पर बोझ कम हुआ है।