Health test:राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन के तहत 360 छात्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
Health test: जिले के थाना क्षेत्र के लखीबाग में संचालित घोरठ शंकरपुर किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोरठ में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुदही के चिकित्सक डा0 सुबाष यादव व डा0 पूनम यादव की टीम द्वारा अध्ययनरत कुल तीन सौ साठ छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने छात्रों के उम्र के अनुसार लम्बाई में वृद्धि नहीं होना,जन्मजात हृदय से सम्बंधित परेशानी,जन्मजात बहरापन व आवाज धीमा सुनाई देना,शरीर में सूखा रोग के चलते खून की कमी विटामिनों की कमी से होने वाले रोग, चर्मरोग के अलावा कैविटी से दाँतो में सड़न,टूटन व पायरिया जैसे होने वाले रोगों की विधिवत जाँच किया।
चिकित्सकों ने बच्चों में होने वाले विभिन्न संक्रामक रोग,लगातार खाँसी आना,मौसमी रोग,खसरा जैसे छुआछूत रोंगो से बचने व स्वस्थ रहने के लिये संतुलित आहार -विहार के बारे में जानकारी देते हुए सजग रहने का सुझाव दिया।
उन्होंने छात्रों को सलाह दिया कि यदि बुखार व खाँसी जल्दी ठीक नहीं हो रहा हो तो तुरन्त चिकित्सकों से मिलें और अपने मन से आनावश्यक दवाएं खाने से बचें।
मलेरिया बुखार से बचने के लिये मच्छरदानी का नियमित उपयोग करने के साथ ही अपने घर के अगल-बगल साफ सफाई का ध्यान रखें तथा हमेशा उबला हुआ पानी ही पियें।
महिला चिकित्सक डा0 पूनम यादव ने छाताओं को मासिक स्राव के दौरान होने वाले अज्ञात बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता अपनाने पर बल देते हुए सैनेटरी पैड वितरित किया।
इस दौरान प्रधानाचार्य अजयकृष्ण सिंह, चन्द्रशेखर प्रसाद,सुनील गुप्ता,विनोद कुमार पाण्डेय,सिराजुद्दीन अंसारी, ओमप्रकाश शर्मा,अमरनाथ पाण्डेय, राजेन्द्र वर्मा व रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।