Health Camp: मानसिक स्वास्थ्य शिविर के आयोजन हेतु प्रचार प्रसार के लिए चिकित्सकों ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को किया रवाना
Health Camp: ( कम्प्यूटर जगत ) जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा।
जिसमें लोगों को जागरूकता हेतु सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज से प्रचार प्रसार के लिए चिकित्सकों ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया।
सोमवार को मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के प्रचार प्रसार को लेकर चिकित्सकों ने वाहन रवाना करने के उपरांत कहा कि मंगलवार को लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक मानसिक रोगियों को पहुंच कर चिकित्सक से सलाह लेना चाहिए
यह रोग किसी को भी हो सकता है इसका ईलाज सम्भव है ऐसे रोगियों से किसी प्रकार के भेदभाव नहीं करना चाहिए आप की छोटी सी लापरवाही व मानसिक समस्या जीवन खराब कर सकता है।
कुछ लक्षण जैसे नींद न आना,चिड़ चिडापन, जरूरत से ज्यादा चिंतित रहना,जीवन के प्रति निराश होना, भूत प्रेत देवी देवता की छाया होने का भ्रम होना,आदि लक्षण के प्रतीत होने पर आप मानसिक समस्या से ग्रसित हो सकते है।
ऐसे में आप तत्काल किसी चिकित्सक से सलाह लें। तथा मंगलवार को आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर चिकित्सक से परामर्श लेकर स्वास्थ्य लाभ उठावें।
इस दौरान डा.परवेज आलम, उमेश चन्द्र यादव,पंकज गुप्ता,शशि भूषण सिंह, गोपाल मद्धेशिया,नीरज गुप्ता, संदीप गौड़, हेमन्त मल्ल,रवि प्रताप सिंह,राम प्रताप सिंह, आशुतोष पटेल, सुरेन्द्र कुमार,दीलिप कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।