दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु बीआरसी कार्यालयों पर लगेगा मेडिकल कैंप,तिथियों की घोषणा
कुशीनगर। जनपद के दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र, यूनिक आईडी कार्ड, तथा कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण हेतु चिह्नीकरण के लिए अब दूर-दराज नहीं भटकना पड़ेगा। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुपम भास्कर ने सभी विकास खंडों के बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) कार्यालयों पर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विशेष शिविरों (मेडिकल कैंपों) के आयोजन की घोषणा की है।
इस कैंप के माध्यम से दिव्यांगजन अपना प्रमाण पत्र बनवाने, यूनिक आईडी हेतु आवेदन करने तथा सहायक उपकरण के लिए चिह्नित हो सकेंगे। इसके लिए संबंधित नोडल अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि वे स्वयं लाभार्थियों को बीआरसी कार्यालय तक लाकर प्रक्रिया को सुनिश्चित कराएं।
बीआरसी कार्यालयों पर कैंप की तिथियां इस प्रकार हैं:
02 जुलाई 2025 – पडरौना बीआरसी
04 जुलाई 2025 – विशुनपुरा बीआरसी
07 जुलाई 2025 – दुदही बीआरसी
09 जुलाई 2025 – सेवरही बीआरसी
11 जुलाई 2025 – तमकुहीराज बीआरसी
14 जुलाई 2025 – फाजिलनगर बीआरसी
16 जुलाई 2025 – कसया बीआरसी
18 जुलाई 2025 – हाटा बीआरसी
21 जुलाई 2025 – सुकरौली बीआरसी
23 जुलाई 2025 – मोतीचक बीआरसी
25 जुलाई 2025 – कप्तानगंज बीआरसी
28 जुलाई 2025 – रामकोला बीआरसी
30 जुलाई 2025 – नेबुआ-नौरंगिया बीआरसी
01 अगस्त 2025 – खड्डा बीआरसी
विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम होगी मौजूद
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार, प्रत्येक मेडिकल कैंप के लिए 6 विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है, जिनमें हड्डी रोग विशेषज्ञ (ऑर्थो), ईएनटी विशेषज्ञ, नेत्र सर्जन और बाल रोग विशेषज्ञ (पीडियाट्रिशियन) शामिल होंगे। यह व्यवस्था दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल, सहज और सुलभ बनाने हेतु की गई है।