Blood donation: युवा रक्तवीर टीम द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 13 ने किया रक्तदान
Blood donation: ( कम्प्यूटर जगत ) कुशीनगर के कसया तहसील क्षेत्र में घेरा चौराहे पर रविवार को युवा रक्तवीर टीम कुशीनगर एवं श्री बालाजी चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 20 लोगों ने रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया जबकि 13 लोगों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सतीश मणि त्रिपाठी अध्यक्ष गन्ना विकास परिषद कसया ने कहा कि रक्तदान महादान है,इससे बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता है।
इसे रक्तदान नहीं बल्कि जीवनदान कहिए।रक्तदान किसी की जान बचाता है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूनम जायसवाल जिला मीडिया प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा ने कहा कि रक्तदान शिविर में महिलाओं व युवतियों को भी भाग लेना चाहिए जिससे कि किसी की जान बचाई जा सके।
किसी का किया गया रक्तदान गर्भवती महिलाओं की भी जान बचाता है।ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है हर क्षेत्र में महिलाएं जब पुरुषों की बराबरी करती हैं।तो इसमें भी उनको आगे आना चाहिए।विशिष्ट अतिथि नीरज सिंह बिट्टू मनोनीत सभासद पडरौना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से जागरूकता बढ़ेगी।
और ग्रामीण इलाकों के लोग भी रक्तदान करके किसी की जान बचा सकेंगे।उन्होंने खुद रक्तदान किया।कार्यक्रम को ग्राम प्रधान उग्रसेन यादव,प्रधान प्रतिनिधि विजय तिवारी ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन अवधेश पाण्डेय, रामायण यादव ने संयुक्त रूप से किया।
आयोजक फिरोज अंसारी व बृजमोहन पटेल ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत व आभार ज्ञापित किया।रक्तदाता 48 वर्षीय शाबिर अंसारी आकर्षण का केंद्र रहे।इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता मुन्ना,रामजी गुप्ता,असगर,मुदस्सिर,अनवर,बलिराम यादव,ऋषभ गुप्ता, सूर्य प्रकाश राय,ओमकार यादव,प्रिय तिवारी,सौम्या उपाध्याय, जमालुद्दीन, सिकंदर,आफताब,आर.के. भट्ट ,मनोज चौबे आदि लोग मौजूद रहे।
