Zoo: सीएम योगी ने तेंदुए के बच्चों का किया नामकरण, चंड़ी और भवानी नाम से जाने जाएंगे शावक
zoo:इन दिनों वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है। बुधवार का दिन गोरखपुर चिड़ियाघर (zoo) के लिए
बेहद खास रहा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान में
सफेद बाघिन को क्रॉल से मुख्य बाड़े में छोड़ा। इसके अलावा तेंदुए के दोनों शावकों के नामकरण भी किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शावकों का नाम चंडी और भवानी रखा है।
इसके साथ ही तेंदुए के शावकों को नए नाम के साथ नई पहचान मिल गई है।
सीएम ने चंडी और भवानी को दुलार किया और उन्हें दूध पिलाया।
उन्होंने चिड़ियाघर(zoo) के द्वारा जारी प्रमाण पत्र पर उनके नाम भी लिखे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिड़ियाघर(zoo) में सफेद बाघिन गीता को क्रॉल से मुख्य बाड़े में छोड़ दिया।
मूसलाधार बारिश के बीच कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ।
इस दौरान क्रॉल से निकलने के बाद सफेद बाघिन ने बारिश का आनंद लिया।
सफेद बाघिन गीता अब दर्शकों के लिए मुख्य बाड़े में मौजूद रहेगी।
बता दें कि सफेद बाघिन को 20 जून लखनऊ चिड़ियाघर से गोरखपुर लाया गया था और उसका नाम गीता रखा गया था।
चिड़ियाघर में पहुंचा हिमालयन काला भालू
सोमवार को हिमालयन काला भालू का जोड़ा चिड़िया घर पहुंच गया।
कानपुर प्राणी उद्यान से शालिनी नाम की मादा हिमालयन काला भालू और नर भालू लखनऊ से लाया गया।
प्राणी उद्यान के उद्घाटन से अब तक हिमालयन काला भालू का बाड़ा खाली चल रहा था।
प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया की दोनों ही भालू पूरी तरह स्वस्थ हैं।