अगस्त में रद्द हो सकती हैं इस रूट की कई ट्रेनें, यात्रियों के लिए जरूरी अलर्ट!
दिल्ली-मुंबई सफर करने वालों को अगस्त में दिक्कत हो सकती है। दरअसल, गोरखपुर के करनैलगंज थर्ड लाइन के लिए ब्लॉक के बाद अगले महीने से एक और ब्लॉक की कवायद शुरू हो गई है।
डोमिनगढ़-गोरखपुर के बीच थर्ड लाइन बन जाने के बाद लखनऊ मंडल ने प्री-इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के लिए 18 अगस्त से पांच दिन का ब्लॉक मांगा है।
इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन अगर ब्लॉक को मंजूरी मिली तो दिल्ली और मुंबई जाने वाली कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा।
कम से कम 40 ट्रेनें निरस्त और 50 के करीब डायवर्ट होंगी। हालांकि, अगस्त में ऑफ सीजन होने के नाते यात्रियों को कोई खास दिक्क्त नहीं होगी।
डोमिनगढ़-गोरखपुर के बीच तीसरी रेलवे लाइन का काम पूरा हो गया है, जबकि गोरखपुर से कैंट तक थर्ड लाइन बिछाने और इसके इंटरलॉकिंग का काम पहले ही पूरा हो चुका है। ऐसे में डोमिनगढ़ का भी एनआई हो जाने के बाद सीधे डोमिनगढ़ से कैंट तक मालगाड़ी निर्बाध रूप से निकल सकेंगी।
रेल मंत्रालय ने तीसरी लाइन का विस्तार करते हुए लखनऊ मंडल में डोमिनगढ़ से खलीलाबाद और वाराणसी मंडल में कुसम्ही से बैतालपुर तक कुल 85 किलोमीटर की भी स्वीकृति दी है।
इसे बिछाने की कवायद भी तेज हो गई है। वहीं गोंडा से बुढ़वल के बीच भी थर्ड लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
करनैलगंज से घाघरा घाट तक 21 किमी रूट पर थर्ड लाइन बिछाने के साथ ही इस पर ट्रेनों का संचलन भी शुरू हो गया है।
ट्रैक क्षमता बढ़ाने और मांग के अनुसार अधिक से अधिक ट्रेनों को संचालित करने के लिए गोरखपुर के रास्ते बाराबंकी से छपरा तक (425 किमी) थर्ड लाइन बिछाने की तैयारी है।
मालगाड़ियों के लिए बेहतर विकल्प
तीसरी रेल लाइन बिछ जाने से गोरखपुर रूट पर मालगाड़ियों के लिए एक अलग मार्ग मिल जाएगा। यात्री ट्रेनें निर्बाध गति से चल सकेंगी।
गोरखपुर जंक्शन के आसपास वाले स्टेशनों पर ट्रेनों का बेवजह ठहराव कम होगा। ट्रेनों की लेटलतीफी दूर होगी। गोरखपुर के रास्ते बाराबंकी से छपरा तक डबल लाइन पर ट्रेनें 110 की रफ्तार से चल रही हैं, जबकि रेल लाइन 130 की गति के लायक तैयार हो चुकी है।
