police station: सीएम योगी के शहर और आसपास के जिलों में 32 थानेदारों की जा सकती है कुर्सी,जानिए क्या है वजह?
police station: सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर और गोरखपुर-बस्ती रेंज के 32 थानेदारों की।
थानेदारी पर संकट आ गया है। जनता की अप्रूवल रेटिंग में खराब थानेदारों (police station) की अब कुर्सी जाएगी।
एडीजी जोन अखिल कुमार ने सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले थानेदारों की सूची जारी कर दी है।
इस सूची में गोरखपुर-बस्ती रेंज के सात जिलों के 32 थानों का नाम सामने आया है।
यहां की पुलिस से पब्लिक खुश नहीं है। एडीजी ने इन सभी थानेदारों को हटाने के लिए
उन जिलों के कप्तानों को पत्र लिखा है। वहीं प्रत्येक जिले में अच्छा काम करने
वाले टॉप 5 में शामिल 33 थानेदारों (police station) को प्रशस्त्रित्त्पत्र भी देने को कहा है।
- Advertisement -
- Advertisement -
जानकारी के मुताबिक पुलिस की कार्यप्रणाली, जनता के प्रति व्यवहार एवं जनसमस्याओं के निस्तारण के संबंध में
प्रत्येह महीने पब्लिक अप्रूवल रेटिंग सिस्टम के जरिए वोटिंग कराया जाता है।
आम लोग इसमें अपने वोट देकर बताते हैं कि किस थाने की पुलिस का काम बेहतर है और किसका खराब है।
इसी के आधार पर लगातार तीन महीने तक खराब और बेहतर काम करने वालों की सूची बनाई गई है।
बेहतर काम वालों यानी टॉप 5 में शामिल थानों के थानेदारों को प्रोत्साहित करने व खराब काम करने
वालों यानी बाटम 5 में शामिल थानेदारों (police station) को बदलने का आदेश जारी किया गया है।