Honored:गोरखपुर सांसद ने ओम प्रकाश गुप्ता को किया सम्मानित
Honored: किसान सम्मान दिवस के अवसर पर एनेक्सी भवन गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में गन्ना कृषकों को वैज्ञानिक खेती के प्रति गांव-गांव में प्रशिक्षण अभियान चलाकर जागरूक करने, गन्ने के साथ सहफसली खेती का फोटोग्राफ दिखाकर जानकारी देने तथा गन्ना कृषकों को प्रदेशों के बाहर भेज कर जानकारी कराने,
गन्ना कृषक प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र पिपराइच गोरखपुर के पूर्व सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता को गोरखपुर सदर के माननीय सांसद श्री रवि किशन शुक्ला ने ट्रॉफी शील्ड देकर सम्मानित किया
और कहा कि सेवानिवृति के बाद भी किसानों को जानकारी देना सबसे बड़ा सम्मान है।
इस अवसर पर पिपराइच के विधायक माननीय श्री महेंद्र पाल सिंह ने कहा की गन्ना विकास में ओम प्रकाश गुप्ता का बड़ा योगदान है, क्षेत्र में जाने पर किसान बताते हैं।
राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त माननीय श्री राधेश्याम सिंह ने उनकी कार्यो की प्रशंसा की गोरखपुर की ग्रामीण क्षेत्र के विधायक माननीय श्री विपिन सिंह ने कहा, हमारे गन्ने के साथ आलू, गोभी, टमाटर कि गोष्ठी के फोटोग्राफ साथ फोटो खिंचवाया हूं ,
इससे किसानों में जागरूकता बढ़ रही है संयुक्त कृषि निदेशक गोरखपुर श्री अरविंद सिंह , जिला कृषि अधिकारी श्री देवेंद्र सिंह , जिला गन्ना अधिकारी श्री जगदीश यादव आदि ने ओम प्रकाश गुप्ता के कार्यों की सराहना की।
ओम प्रकाश गुप्ता ने गन्ना प्रदर्शनी को माननीय सासद, माननीय विधायक , माननीय मंत्री, अधिकारियों को दिखाया और जानकारी दी। इसके पूर्व में भी कृषि मंत्री माननीय श्री सूर्य प्रताप शाही जी द्वारा सम्मानित किए गए हैं।