Entertainment

Sirfira का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक ही बात लिख रहे हैं,अक्षय कुमार इज बैक

After watching the trailer of Sirfira, people are writing only one thing on social media, Akshay Kumar is back

Sirfira का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक ही बात लिख रहे हैं,अक्षय कुमार इज बैक

Sirfira: सरफिरा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लोगों को अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है।

वे ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक ही बात लिख रहे हैं, ‘अक्षय कुमार इज बैक।’ बता दें, अक्षय कुमार की इस फिल्म की कहानी कैप्टन जीआर गोपीनाथ पर आधारित है और यह 12 जुलाई के दिन देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘सोरारई पोटरू’ की रीमेक है ‘सरफिरा’

अक्षय की ये फिल्म, नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ की ऑफिशियल रीमेक है। ‘सरफिरा’ को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है,

जिन्होंने ‘सोरारई पोटरू’ को डायरेक्ट किया था। जहां ‘सोरारई पोटरू’ में सूर्या और अपर्णा बालमुरली ने लीड रोल प्ले किया था, वहीं ‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार और राधिका मदान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

क्या बोल रही है पब्लिक?

लोग अक्षय कुमार की फिल्म के ट्रेलर से काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो काफी अच्छी फिल्म लग रही है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अक्षय कुमार इज बैक।

हम अब तक जिस अक्षय कुमार को मिस कर रहे थे वो अक्षय कुमार वापस नजर आ रहा है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अक्षय कुमार नए लुक और नए जज्बे के साथ वापसी करते हुए।’ यहां देखिए ट्रेलर।

कौन थे कैप्टन जीआर गोपीनाथ?

जीआर गोपीनाथ आर्मी में थे। साल 1971 में हुई बांग्लादेश की लड़ाई तक वह आर्मी में रहे। इसके बाद उन्होंने 28 साल की उम्र में आर्मी से रिटायरमेंट ले ली।

दोस्तों से मदद लेकर उन्होंने सिल्क की खेती और हॉस्पिटैलिटी जैसे कई बिजनेस में हाथ आजमाया, लेकिन फेम तब मिला जब उन्होंने भारत में सस्ती विमान सेवा शुरू करने का काम किया।

अगस्त 2003 में कैप्टन गोपीनाथ ने एयर डेक्कन की स्थापना की, लेकिन वक्त के साथ कंपनी का घाटा बढ़ता गया और कंपनी के लिए बढ़ती कीमतों के साथ तालमेल बैठाना मुश्किल होता गया।

ऐसे में साल 2007 में कैप्टन गोपीनाथ ने एयर डेक्कन को विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर को बेच दिया।

 

पूरी खबर देखें

Ajay Sharma

Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

संबंधित खबरें

Adblock Detected

Please disable your ad blocker to smoothly open this content.