‘बब्बर शेर’ में Salman Khan की दहाड़ का इंतजार, जानिए क्यों बहुत खास होगी यह फिल्म?
Salman Khan: फिल्म ‘टाइगर-3’ में जबरदस्त एक्शन सीन देते हुए
दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद अब सलमान खान आगे भी इस सिलसिले को जारी रखना चाहते हैं।
कबीर खान और सलमान खान साथ में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दे चुके हैं
और अब एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जोड़ी दर्शकों के लिए एक कमाल की फिल्म लेकर आने की तैयारी में है।
‘चंदू चैंपियन’ के बाद अब कबीर खान, सलमान खान मिलकर ‘बब्बर शेर’ फिल्म पर बातचीत कर रहे हैं।
कबीर और सलमान की एक और फिल्म
मालूम हो कि सलमान खान और कबीर खान मिलकर ‘बजरंगी भाईजान’ और
‘एक था टाइगर’ जैसी फिल्में दे चुके हैं जिनमें से ‘टाइगर’ सीरीज को अभी तक चल रही है
और इसे हर बार जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के
मुताबिक कबीर खान ने ‘बब्बर शेर’ फिल्म की कहानी सलमान खान को ध्यान में रखकर ही लिखी है
यह भी पढ़ें :Bigg Boss 17:सलमान खान के शो में आएंगी आर्यन खान ड्रग केस की वकील सना रईस? इस एक्ट्रेस को किया जाएगा रिप्लेस!
और जहां बाकी लोग अन्य सितारों के नाम सुझा रहे हैं वहीं कबीर यह फिल्म सिर्फ सलमान के साथ करना चाहते हैं।
सिर्फ सलमान खान की ‘हां’ का इंतजार?
फिल्म का टाइटल बब्बर शेर पक्का कर दिया है और अगर सारी चीजें ठीक रहती हैं
तो यह कबीर खान के साथ सलमान का चौथा कोलैबोरेशन होगा।
फिल्म की कहानी के बारे में अभी कुछ खास साफ नहीं है लेकिन इतना तय है
कि इसमें जबरदस्त एक्शन रहने वाला है। कबीर खान का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है
और इसीलिए वो भी सलमान खान के अलावा किसी और नाम
पर राजी नहीं हो रहे हैं। आगे चीजें कैसे रहती हैं, जल्द ही पता जल जाएगा।
बॉलीवुड के लिए कैसा रहेगा साल 2024
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से जैसे बॉलीवुड की किस्मत पर भी ताले पड़ गए थे।
थिएटर्स में फिल्में रिलीज तो हो रही थीं लेकिन वो कमाल नहीं दिखा पा रही थीं
जैसा एक वक्त पर सिनेमाघरों में देखने को मिला करता था। इंडस्ट्री की किस्मत फिर से
बदली बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने जब वो सलमान खान के साथ फिल्म ‘पठान’ लेकर आए।
शाहरुख खान के साथ-साथ यह बॉलीवुड की भी फिर एक बार दर्शकों के बीच दमदार वापसी थी।
इसके बाद ‘जवान’, ‘गदर-2’, ‘एनिमल’, ‘टाइगर-3’ और ‘जेलर’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं
जिन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। अब साफ दिख रहा है
कि जब यह सिलसिला शुरू हुआ है तो रुकने का नाम नहीं लेगा।