Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित की यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी,क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम?
Madhuri Dixit: साल 1994 में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की एक फैमिली ड्रामा फिल्म रिलीज हुई थी। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। यह फिल्म साल 1982 में आई एक फिल्म का ही रीमेक थी।
दोनों फिल्म में फर्क बस इतना था कि साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म की कहानी एक गांव के परिवार पर दिखाई गई थी। वहीं, साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म की कहानी शहरी परिवार पर आधारित थी। फिल्म की कहानी पूरी तरह से समान थी।
क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम?
क्या आप इस फिल्म का नाम पहचान पाए? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था हम आपके हैं कौन! उस वक्त रिलीज हुई ये फिल्म आज भी लोग देखना पसंद करते हैं।
उस साल आई इस फिल्म के गाने भी खूब मशहूर हुए थे। फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित के अलावा रेणुका सहाने, मोनीष बहल, अनुपम खेर, रीमा लागू और अलोकनाथ जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
फिल्म ने कितनी की थी कमाई?
सलमान खान की फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म का बजट 6 करोड़ था। वहीं, हॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 111.63 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म 5 अगस्त को रिलीज हुई थी।
किस फिल्म का था रीमेक?
हम आपके हैं कौन साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म नदिया के पार का रीमेक थी। हम आपके हैं कौन और नदिया के पार, दोनों राजश्री बैनर के तले बनी फिल्में थीं।
नदिया के पार को गोविन्द मूनिस ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में साधना सिंह, सचिन पिलगांवकर, लीला मिश्रा, इन्द्र ठाकुर और लीला मिश्रा जैसे कलाकार नजर आए थे।
हम आपके हैं कौन की आईएमडीबी रेटिंग 7.5 है और नदिया के पार की आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है। अगर आप हम आपके हैं कौन देखना चाहते हैं तो इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। वहीं, नदिया के पार को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।