Bigg Boss 17: फर्स्ट वीक में ही नॉमिनेट हुए दो कंटेस्टेंट,जानें किस पर लटकी तलवार
Bigg Boss 17: सलमान खान होस्टेड टीवी का फेमस रियलिटी शो
Bigg Boss 17 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। इस शो में 17 नए फेमस चेहरे नजर आ रहे हैं।
शो में सभी कंटेस्टेंट के लिए तीन कमरे बनाए हैं। कंटेस्टेंट को दिल, दिमाग और दम
तीन अलग-अलग कमरे में रखा गया है। इन सभी कंटेस्टेंट पर 110 कैमरों की निगरानी रखी जाएगी।
शो शुरू हुए अब महज एक ही दिन हुए हैं और कंटेस्टेंट के बीच झगड़े और विवाद शुरू हो गए हैं।
वहीं, दो कंटेस्टेंट्स पर पहले ही हफ्ते में नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है। आइए जानते हैं कौन वो?
इन पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार
Bigg Boss 17 में कंटेस्टेंट को 105 दिनों तक रहना है। इसी बीच शो के
कुछ मजबूत खिलाड़ियों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी है।
पहले हफ्ते में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, नील भट्ट और एक अन्य कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें :Bigg Boss 17:सलमान खान के शो में आएंगी आर्यन खान ड्रग केस की वकील सना रईस? इस एक्ट्रेस को किया जाएगा रिप्लेस!
सोशल मीडिया पर बिग बॉस फैन पेज की तरफ से वायरल हसे रही रिपोर्ट के अनुसार
अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी तो सेफ हैं। ऐसे में अगर ये दोनों सेफ हैं
तो इसका मतलब है कि नील भट्ट और एक अन्य कंटेस्टेंट के सिर पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है।
फिलहाल अभी तक चैनल की तरफ से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
जानें कौन है किस घर में
‘बिग बॉस’ के घर को तीन हिस्सों यानी दिल, दिमाग और दम में बांटा गया है।
दिल वाले हिस्से में ईशा मालवीय, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, विकी जैन, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट हैं।
दिमाग वाले हिस्से में यूके 07 राइडर, अरुण माशेट्टी, नवीद सोले, जिग्ना वोरा,
सोनिया बंसल और सना रईस खान हैं। वहीं दम वाले जोन में मुनव्वर फारुकी,
अभिषेक कुमार, तहलका प्रैंक, रिंकू धवन और फिरोजा खान हैं।