‘bigg boss 16’ की ‘छोटी सरदारनी’ को है मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्या, सलमान खान के सामने किया यह खुलासा
bigg boss 16’ के कंटेस्टे के बीच जारी घमासान से अब सलमान खान भी परेशान हो गए हैं.
वीकेंड के स्पेशल एपिसोड में एक तरफ जहां सलमान ने शालीन और एमसी स्टेन को लताड़ लगाई वहीं,
प्रियंका चोपड़ा को भी उनके बर्ताव के लिए जमकर फटकारा. इस लिस्ट में जब टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर
अहलूवालिया का नंबर आया तो उन्होंने अपनी प्रॉब्लम का खुलासा किया.
निमृत ने बताया कि वो अपने पॉपुलर टीवी शो ‘छोटी सरदारनी’
में काम के दौरान मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझ रही थीं.
निमृत की मां ने बताई पूरी बात
इस हफ्ते की शुरुआत में निमृत कौर ने बिग बॉस में चल रहे शो में कहा था
कि वह तीन-चार दिनों से क्लॉस्ट्रोफोबिक महसूस कर रही थी और सो नहीं पा रही थी
क्योंकि उनका दिमाग थका हुआ था. निमृत की मां इंद्रप्रीत कौर अहलूवालिया ने ईटाइम्स को दिए
इंटरव्यू में कहा, ‘छोटी सरदारनी शो में मुख्य भूमिका निभाने के दौरान वो (निमृत) मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से
पीड़ित थीं. उसने एक छोटा ब्रेक लिया और दवाई ली. निमृत स्ट्रॉन्ग थी और वो इन दिक्कतों के बावजूद कभी रुकी नहीं.’
मेंटल हेल्थ के लिए लिया ब्रेक
उन्होंने आगे कहा, ‘एक साल के बाद जब वो शो से बाहर निकली तो खुद को दवाइयों से दूर रखने और मेंटल हेल्थ के
लिए काम से ब्रेक लिया. उनके डॉक्टरों का मानना है कि पिछले कुछ महीनों में उनका अस्थायी वजन बढ़ना एक
कारण है.’ इंदरप्रीत ने कहा कि जब उन्होंने अपनी बेटी को टीवी पर रोते हुए देखा और
तो उन्हें अपनी बेटी को गले लगाने का मन हुआ. उन्होंने यह भी
कहा कि वह खुश है कि निमृत ने अपनी फीलिंग्स को शेयर किया.