नहीं रहीं Poonam ,सर्वाइकल Cancer से मौत,insta पर मैसेज देख चौंके लोग, क्या है सच?
Poonam Pandey के सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसा पोस्ट किया है जिससे सभी हैरान हैं। पोस्ट में लिखा है, ‘यह सुबह हमारे लिए काफी मुश्किल भरी रही है।
बहुत दुख के साथ आपको बताना पड़ रहा है कि हमने पूनम को सर्वाइकल कैंसर से खो दिया है। जो भी पूनम के पास आया उसे हमेशा बहुत प्यार मिला।
यह भी पढ़ें :Bigg Boss 17:सलमान खान के शो में आएंगी आर्यन खान ड्रग केस की वकील सना रईस? इस एक्ट्रेस को किया जाएगा रिप्लेस!
हम आपसे प्राइवेसी की रिक्वेस्ट कर रहे हैं ताकि हम उनके साथ बिताए हर लम्हें को याद कर सकें।’
इस पोस्ट को शेयर करते हुए हाथ जोड़ने वाला और दिल वाला इमोजी शेयर किया है। वैसे यूजर्स को बिलीव नहीं हो पा रहा है।
https://www.instagram.com/p/C21T9Hcoobz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
कोई कमेंट कर रहा है कि मजाक मत करो। किसी ने लिखा कि ये कोई पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं। वहीं कोई लिख रहा है कि फेक खबर तो नहीं। एक ने यह तक लिखा कि पूनम का अकाउंट कहीं हैक तो नहीं हो गया।
हालांकि कुछ लोग ऐसा भी अंदाजा लगा रहे हैं कि क्योंकि पोस्ट पर सिर्फ पूनम लिखा है तो कहीं कोई और पूनम तो नहीं। खैर सभी अब रियल कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें :Actor:सलमान खान धमकी मामले में आया बड़ा अपडेट, पुलिस के हाथ लगी ये अहम जानकारी
वहीं बता दें कि 3 दिन पहले ही पूनम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनका वीडियो शेयर किया गया था जिसमें वह गोवा में पार्टी करती नजर आ रही थीं।
इससे पहले भी वह अपनी ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं। पूनम ने कभी इस बारे में कभी कोई कमेंट नहीं किया ना ही सोशल मीडिया पोस्ट।