Results: वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सांसद व विधायक ने अंकपत्र और मेडल देकर किया सम्मानित
Results: कुशीनगर के एन बी एस एस स्कूल हरपुर बरवा में वार्षिक परीक्षा का अंकपत्र वितरण का आयोजन हुआ । जिसमें पूरे विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को निवर्तमान सांसद विजय कुमार दुबे व विधायक मोहन वर्मा द्वारा अंकपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निवर्तमान सांसद व विशिष्ट अतिथि विधायक द्वारा सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
बच्चों को संबोधित करते हुए निवर्तमान सांसद ने कहा कि विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के द्वारा प्रतिभा को निखारने में मदद मिलती है ।

जिससे बच्चो केभविष्य के योजना बनाने का अवसर मिलता है । विशिष्ट अतिथि विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि बच्चे भविष्य के कर्णधार है ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को प्रेरणा मिलती है
उन्होंने कहा कि एक ओर जहां बच्चे अपने अथक परिश्रम के बल पर अपना परीक्षा परिणाम बेहतर बनाते हैं वहीं दूसरी तरफ इनके इस प्रयास को गति देने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है ।
राम विचारे सिंह प्रबन्धक व प्रधानाचार्य विद्यालाल आये सभी आगुंतकों के प्रति आभार व्यक्त कर स्वागत किये ।
इस दौरान नगर पंचायत मथौली अध्यक्ष नवरंग सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह, संजय सिंह मुन्ना, डा रविश सिंह, सुशील सिंह, अखिलेश दास गुप्ता, आकाश सिंह, मनीष सिंह, विरेन्दर सिंह सहितआदि लोग उपस्थित रहे ।
