Respect: शमशेआरा का शानदार प्रदर्शन:मदरसा बोर्ड परीक्षा में पांचवां स्थान पवन दूबे ने घर जाकर किया सम्मान
Respect: खड्डा विकास खण्ड के लखुआ लखुई ग्रामसभा के हसनू टोला की शमशेआरा ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी/मौलवी परीक्षा में 88.17% अंकों के साथ प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर समाजसेवी और शिक्षाविद् पवन दूबे ने उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया।
शमशेआरा की शिक्षा स्थानीय उपनगर खड्डा के मदरसा अशरफिया अहलेसुन्नत अनवारूल उलूम में हुई।
उनके पिता फरहतुल्लाह ने बताया कि बेटी ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।
सम्मान समारोह में सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने कहा हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
जरूरत है इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने की।
इस अवसर पर शमशाद, आलमगीर, सद्दाम, फतेह आलम, सरोज सहित कई लोग उपस्थित रहे।
शमशेआरा की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।